प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ देश के लाखो किसानो को नहीं मिल रहा है 
हम आपको यहा बताने वाले है साथ आपको इन करने से निपटने के लिए क्या करना होगा व किसान किस तरह किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे देश के 14 करोड़ किसानो को लाभ दिया जायगा इसके लिय सरकार ने किसान योजना पोर्टल जारी किया था इसके अलावा किसानो के आवेदन राज्य सरकरो से लिए गए किसान योजना का लाभ अभी तक देश 8 करोड़ किसानो को मिला है जो पहली किस्त मिली है इसके अलावा किसान योजना को दूसरा साल शुरू हो चुका है जिसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है जो देश के 6 करोड़ किसानो को ही मिली है
किसानो को किसान योजना का लाभ न मिलने के ये  बड़ी कारण बताए गए है


  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे किसानो को सबसे बड़ी समस्या किसानो के आवेदन को लेकर आ रही है



  • जिसमे किसानो द्वारा किए गए आवेदन मे मिस मेच के कारण किसानो को लाभ नहीं मिल रहा है इसके लिए सरकार ने किसानो के मोबाइल पर सरकार कि ओर से एक SMS भेजा भेजा गया है जिसमे लिखा है प्रिय आवेदक आपके आवेदन मे व आधार मे नाम विसंगत होने के कारण आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि किस्त जारी नहीं कि जा सकती Pmkisan portel से या नोडल अधिकारी से संपर्क कर आवेदन मे नाम सही करे कुछ इसी तरह का SMS सरकार कि ओर से किसानो को भेजा गया है



  • कई एसे किसानो को भी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं या जाइंट बैंक अकाउंट है एसे किसान अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाए जिसके लिए किसान बैंक मे आधार कार्ड की कॉपी जमा करवाकर बैंक अकाउंट आधार से लिंक करवा सकते है

  • आवेदनसे आधार लिंक न होना
  • आधार व आवेदन मे नाम गलत होना
  • आवेदन मे बैंक संख्या या IFSC Code गलत होना
  • बैंक अकाउंट आधार से लिंक न होना या जाइंट बैंक खाता होना
  • राज्य सरकार द्वारा केंद्र को आवेदन न भेजना