प्रिय ग्राहक,


बिहार सरकार से जो भी व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत पेंशन लेते है जिसमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बिकलांग पेंशन इत्यादि हैं , उन्हें बिहार सरकार द्वारा नए नियम के अनुसार  इस महीना के अंदर E- KYC (जीवन प्रमाण ) देना होगा, अन्यथा उनका पेंशन रुक सकता है।
E-KYC आप सोनिक डिजिटल CSC (बसुधा केन्द्र) से करवा सकते हैं। E-KYC के लिए आपको अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक जिसमें आपका पेंशन आता हो उसे साथ लाना है। कोई भी प्रिंट देने का प्रावधान नही है बस आधार ऑथेंटिकेशन फिंगर प्रिंट डिवाइस द्वारा करबाना है। 

वृधा पेंशन,विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन लेने वाले व्यक्ति के लिए आवश्यक सूचना-------

जो व्यक्ति पेंशन का लाभ ले रहें है उन्हें kyc कराना होगा जो साल में एक बार कराना पड़ता है। इससे यह प्रमाणित होता है कि आप जीवित है यदि नहीं कराते है तो लाभ से बंचित रहोगे। फिर आप इसका लाभ नहीं ले पाएगे।

अंतिम तिथि–31/12/2021 हैं। तो अतिशीघ्र अपना kyc करा ले।

आप अपने घर या नजदीक के किसी भी बृद्ध, विधवा, और विकलांग व्यक्ति का E-KYC करवा सकते हैं। E KYC के लिए संपर्क करें - आपकी सेवा में तत्पर - आपका अपना CSC सेंटर 
 सोनिक डिजिटल CSC (बसुधा केन्द्र)  ग्रामीण बैंक के नीचे, लालगंज, चंडी
 मोबाईल नम्बर:8210153041 

LOCATION: https://maps.google.com/?cid=6307269944539684013